RR vs CSK, IPL 2020 : Steve Smith & Co. smashes 17 sixes against Chennai| Oneindia Sports

2020-09-22 86

Inviting Rajasthan Royals to bat first may have backfired for Chennai Super Kings as Steve Smith and co. posted a gigantic 216/7 on the board. It all started with the 100-plus partnership between the skipper and Sanju Samson. However, CSK did manage to curtail the run rate by picking up wickets in the middle, but some late blitz by Jofra Archer made sure Rajasthan breached the 200-run mark.


राजस्थान रॉयल्स ने इतिहास रच डाला है. राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की है. और छक्कों की बरसात कर दी. छक्कों के मामले में राजस्थान रॉयल्स ने एक रिकॉर्ड कायम किया है. दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने एक पारी में 17 छक्के लगाए हैं. मतलब कुल 102 रन सिर्फ छक्के से ही आए. चेन्नई के गेंदबाजी की जमकर पिटाई हुई तेज गेंदबाज लुंगी एंगिदी ने सबसे ज्यादा 56 रन दिए जबकि स्पिनर पीयूष चावला ने 55 रन खर्च किए. संजू सैमसन ने महज 19 गेंद पर आतिशी अर्धशतक जड़ दिया तो कप्तान स्टीव स्मिथ ने 69 रन की पारी खेली.
#IPL2020 #SteveSmith #SanjuSamson